*मादक पदार्थ की तस्करी में वांछित दो ईनामी सहीत तीन अपराधी गिरफ्तार*
*चित्तौड़गढ़ 01 फरवरी।* बेगू थाना पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार चल रहे दो ईनामी अपराधी सहीत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ कर तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु समस्त थानाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये है जिस पर एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ एवं वृत्ताधिकारी बेगू अजलिंसिह के निर्देशन में थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक द्वारा अलग अलग टीमों का गठन किया जाकर बेगूं थाने के माह मार्च 2022 के 420 किलो डोडाचूरा जब्ती के मामले में वाछित आरोपी पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश एमपी के नीमच जिले के नयागांव कातर थाना सिंगोली निवासी कैलाश पुत्र नन्दराम धाकड, पारसोली थाने के अक्टूबर 2023 के 61 किलो डोडाचूरा जब्ती के मामले में वांछित पांच हजार रुपये के ईनामी बदमाश बेगूं थाने के बन्दे का रामनगर निवासी कमलेश पुत्र देवीलाल धाकड व इसी मामले में वाहन स्वामी भीलवाड़ा जिले के रानीखेडा थाना बिगोद निवासी दिनेश पुत्र रामस्वस्रूप जाट को गिरफ्तार किये गये।
गिरफ्तार आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त के बारे में अनुसंधान जारी हैं।