उद्योगपति अनिल सिंह का भव्य स्वागत, निखिल आंजना के विवाह समारोह में पहुंचे।
नीमच। चर्चित उद्योगपति अनिल सिंह आज अपने विमान से मुंबई से नीमच हवाई पट्टी पहुंचे, जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। युवा उद्योगपति पूरण आंजना, प्ररिणीत आंजना, अखिलेश आंजना सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने फूलमालाओं और भव्य पुष्पगुच्छों से उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
नीमच हवाई अड्डे पर अनिल सिंह के आगमन को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया। यहां से वे विशेष काफिले के साथ छोटी सादड़ी स्थित उदय निवास के लिए रवाना हुए, जहां वे उद्योगपति पूरण आंजना के सुपुत्र निखिल आंजना के विवाह समारोह में शामिल होकर और दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद देंगे
राजनीति और उद्योग जगत की हस्तियां रहेंगी मौजूद
इस भव्य शादी समारोह में अनिल सिंह सहित कई राजनैतिक और सामाजिक क्षेत्रों की दिग्गज हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी। अनिल सिंह का नाम देश के उद्योगपतियों में शामिल है। वे राजस्थान के पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के घनिष्ठ मित्र होने के साथ बड़े बिजनेस प्रोजेक्ट्स में साझेदार भी हैं। वर्तमान में भी वे कई हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट्स पर कार्य कर रहे हैं।
गुरुवार को उदयपुर से होंगे मुंबई रवाना
विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अनिल सिंह गुरुवार को उदयपुर पहुंचेंगे, जहां से वे विमान द्वारा मुंबई के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस भव्य आयोजन में राजस्थान, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के प्रमुख राजनेता, उद्योगपति एवं सामाजिक हस्तियां शामिल हो रही हैं, जिससे यह समारोह उद्योग और राजनीति के बड़े दिग्गजों के मिलन का केंद्र बन गया है।