नीमच: टूटी रेलिंग बनी लापरवाही की मिसाल, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
नीमच, 31 जनवरी – शहर के प्रमुख मेसी शोरूम के सामने बीते दो महीनों से टूटी हुई रेलिंग प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन चुकी है। यह न सिर्फ राहगीरों के लिए असुविधा पैदा कर रही है बल्कि कभी भी एक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार इसकी मरम्मत की मांग की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहा खतरा
इस क्षतिग्रस्त रेलिंग की वजह से पैदल यात्री, साइकिल सवार और वाहन चालक सभी खतरे में हैं। कई बार लोग संतुलन बिगड़ने से गिरते-गिरते बचे हैं, लेकिन यदि इसे जल्द ठीक नहीं किया गया, तो कोई गंभीर हादसा होना तय है।
राहगीरों को हो रही परेशानी
रात के समय बड़ा खतरा: अंधेरे में यह टूटी रेलिंग स्पष्ट रूप से नजर नहीं आती, जिससे लोग ठोकर खाकर गिर सकते हैं।
यातायात में बाधा: सड़क के किनारे होने के कारण टूटी रेलिंग वाहनों की आवाजाही में भी समस्या पैदा कर रही है।
बच्चों और बुजुर्गों के लिए विशेष खतरा: पास की दुकानों और बाजार में आने वाले बुजुर्ग एवं बच्चे सबसे ज्यादा खतरे में हैं।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
नगर निगम और प्रशासन की उदासीनता से स्थानीय लोग नाराज हैं। व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि जब तक कोई बड़ा हादसा नहीं होगा, तब तक प्रशासन शायद नहीं जागेगा।