प्रतापगढ़ के सुबी में चारभुजा नाथ मंदिर में भक्ति का महापर्व, श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव में श्रद्धालुओं का सैलाब
सुबी (प्रतापगढ़): राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के चारभुजा नाथ मंदिर में भक्ति और आस्था का महासंगम देखने को मिल रहा है। श्री मद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव एवं ठाकुर जी के विवाह समारोह का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा है, जिसमें हजारों श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं।
महोत्सव का शुभारंभ 27 जनवरी 2025 से हुआ और यह 02 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस दौरान भगवान ठाकुर जी के विवाह और श्रीमद्भागवत कथा के दिव्य आयोजन किए जा रहे हैं।
मुख्य कार्यक्रमों की झलक
➡️ कळश यात्रा – 27 जनवरी 2025 (सोमवार) प्रातः 10 बजे
➡️ माताजी पूजन – 03 फरवरी 2025 (सोमवार)
➡️ गणपति स्थापना – 30 जनवरी 2025 (गुरुवार)
➡️ बिंवाली – 03 फरवरी 2025 (सोमवार) प्रातः 11 बजे
➡️ प्रीतिभोज (महाप्रसादी) – 03 फरवरी 2025 (सोमवार), स्थान –चारभुजा नाथ धर्मशाला सुबि (राज.)
➡️ विवाह प्रसंग एवं समापन समारोह – 04 फरवरी 2025 (मंगलवार) प्रातः 9 बजे
महोत्सव में भक्ति और उत्साह का माहौल
भक्तगण बड़ी श्रद्धा से इस महोत्सव में शामिल हो रहे हैं। विशेष रूप से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन सभी को आध्यात्मिक शांति और धार्मिक ज्ञान प्रदान कर रहा है। कथा का वाचन प्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री भीमाशंकरजी शर्मा (शास्त्रीजी) धाऱियाखेड़ी वाले कर रहे हैं, जिनकी मधुर वाणी भक्तों को भक्ति रस में डुबो रही है।
चारभुजा नाथ मंदिर में भक्ति का महासंगम
महोत्सव के दौरान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और प्रवचन हो रहे हैं। भक्त ठाकुर जी के विवाह महोत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन और मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्थाएं की हैं, ताकि सभी को दर्शन और महाप्रसाद का लाभ मिल सके।
भक्तों को आमंत्रण
महोत्सव के आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक उत्सव में शामिल होने और ठाकुर जी के विवाह का साक्षी बनने का आग्रह किया है। भक्तगण इस अवसर को भक्ति, सेवा और पुण्य अर्जन के रूप में देख रहे हैं।
धार्मिक चेतना का जागरण
चारभुजा नाथ मंदिर का यह आयोजन प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में आस्था का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। श्रद्धालु भक्ति, ज्ञान और भजन-संकीर्तन का आनंद ले रहे हैं। महोत्सव में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रमाण है कि चारभुजा नाथ की कृपा से यह आयोजन भक्तों के जीवन में नई ऊर्जा और सकारात्मकता ला रहा है।