जावद जनपद सी ई ओ अपहरण मामले में शासकीय अधिकारियों सहित 1 महिला पर हुआ गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध 06/02/2025 नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत सीईओ अपहरण कांड मामले में नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया नीमच कैंट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश धार्वे पिता मनोहर धार्वे निवासी काबरवा जिला धार के रहने वाले जो की जावद जनपद पंचायत सी ईओ आकाश धार्वे के बड़े भाई हैं ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे भाई आकाश धार्वे पर एक महिला जिसका नाम पिंकी सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा जिला धार की रहने वाली के द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था और शादी नहीं करने पर एक करोड रुपए की राशि देने की मांग की जा रही थी इसी के चलते पंचायत काबरवा ले जाने के लिए बातचीत करने के मामले में पिंकी सिंह पिता भाव सिंह काबारवा जिला धार, जगदीश रंधावा पिता टूटला रंधावा (तहसील दार -पिंकी सिंह के मौसी का लड़का), प्रमोद सिंह पिता रनझौर मुजाल्दा निवासी ढाणा, अजय सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा, अजय सिंह पिता नरसिंह निवासी काबरवा एवं अन्य लोग राहुल पटवारी, लखन पटवारी, अमित पटवारी, अंकित पटवारी और दिलीप पटवारी के विरुद्ध नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 140 (3),126 (2),308(4),331(6),324(4),352 बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नीमच कैंट पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के मामले में जांच अनुसंधान किया जा रहा है एवं समस्त नाम जद आरोपियों को नीमच लेकर आने की सूचना बताई जा रही है।

Spread the love

जावद जनपद सी ई ओ अपहरण मामले में शासकीय अधिकारियों सहित 1 महिला पर हुआ गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध
06/02/2025

नीमच जिले के जावद जनपद पंचायत सीईओ अपहरण कांड मामले में नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया नीमच कैंट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश धार्वे पिता मनोहर धार्वे निवासी काबरवा जिला धार के रहने वाले जो की जावद जनपद पंचायत सी ईओ आकाश धार्वे के बड़े भाई हैं ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे भाई आकाश धार्वे पर एक महिला जिसका नाम पिंकी सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा जिला धार की रहने वाली के द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था और शादी नहीं करने पर एक करोड रुपए की राशि देने की मांग की जा रही थी इसी के चलते पंचायत काबरवा ले जाने के लिए बातचीत करने के मामले में पिंकी सिंह पिता भाव सिंह काबारवा जिला धार, जगदीश रंधावा पिता टूटला रंधावा (तहसील दार -पिंकी सिंह के मौसी का लड़का), प्रमोद सिंह पिता रनझौर मुजाल्दा निवासी ढाणा, अजय सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा, अजय सिंह पिता नरसिंह निवासी काबरवा एवं अन्य लोग राहुल पटवारी, लखन पटवारी, अमित पटवारी, अंकित पटवारी और दिलीप पटवारी के विरुद्ध नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 140 (3),126 (2),308(4),331(6),324(4),352 बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नीमच कैंट पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के मामले में जांच अनुसंधान किया जा रहा है एवं समस्त नाम जद आरोपियों को नीमच लेकर आने की सूचना बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *