चित्तौड़गढ़, सोनू भारद्वाज
मंगलवाड़ थाना पुलिस ने शुक्रवार को गश्त के दौरान 10 किलो 380 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ सरीता सिंह के निर्देशन में और पुलिस उप अधीक्षक वृत बड़ीसादड़ी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में, 31 जनवरी 2025 को मंगलवाड़ थानाधिकारी भगवानलाल मय जाप्ते के सर्कल गश्त पर थे। निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे रोड पर सरहद लख्मीपुरा पहुंचे, जहां एक व्यक्ति पुलिस जाप्ते और सरकारी बोलेरो को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम राजूराम पिता विक्रम कुमार, उम्र 24 वर्ष, निवासी दांतीवास, थाना भीनमाल, जिला जालौर बताया। नियमानुसार तलाशी लेने पर अभियुक्त के कब्जे से 10 किलो 380 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले, 15 दिसंबर को भी मंगलवाड़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान 10.910 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान जारी है, और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जा रही है।