इश्क का खेल बना किडनैपिंग का ट्रैप! नीमच के सीईओ का फिल्मी स्टाइल में अपहरण, नागदा में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने बचाया!
“प्यार किया तो फंसा! इश्क की आग में जल उठा पूरा परिवार! और फिर जो हुआ… उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे!”
इस वक्त की सबसे बड़ी और सनसनीखेज ख़बर नीमच से आ रही है, जहाँ एक सीईओ का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया गया! लेकिन ठहरिए… यह कोई आम अपहरण नहीं था! यह था इश्क, जुनून और पारिवारिक आक्रोश का विस्फोट!
सीईओ का अपहरण: आखिर ये पूरा मामला क्या है?
नीमच में गुरुवार को जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धुर्वे का उनके ही परिवारवालों ने सरेआम स्कॉर्पियो में अगवा कर लिया!
कहानी में ट्विस्ट!
सूत्रों के मुताबिक, सीईओ साहब की लव स्टोरी उनके लिए मुसीबत बन गई! यह इश्क की आग 2015 में जली, 2023 में फिर से भड़की और 2024 में जाकर पूरा मामला किडनैपिंग तक पहुंच गया!
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
बुधवार को गंगधार, धार की युवती अचानक सीईओ आकाश धुर्वे के घर आ बैठी! बस फिर क्या था… परिजन भड़क उठे! उनके लिए यह किसी सामाजिक बेइज्जती से कम नहीं था। और फिर गुरुवार को परिवारवालों ने नीमच से सीईओ को जबरन उठाया, स्कॉर्पियो में डाला और लेकर निकल पड़े!
लेकिन… कहानी में ट्विस्ट तब आया जब पुलिस हरकत में आई!
नागदा में स्कॉर्पियो पकड़ी गई!”
नागदा में पुलिस ने जबरदस्त नाकेबंदी की! जैसे ही स्कॉर्पियो नागदा पहुंची, पुलिस ने घेराबंदी कर दी… लेकिन तभी हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा! भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया! लोग गुस्से में थे, हाथ उठ चुके थे, पुलिस को हालात संभालने में पसीने छूट गए!
पंचायत में फैसला करवाने की साजिश?
सूत्र बताते हैं कि जिस समाज से यह परिवार ताल्लुक रखता है, वहाँ अगर लड़की लड़के के घर चली जाए, तो पंचायत बिठाई जाती है! और सीईओ साहब को भी उसी पंचायत में घसीटने की तैयारी थी! लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरा खेल बिगाड़ दिया!
पुलिस की बड़ी कार्रवाई!
नीमच पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों को हिरासत में ले लिया! मामले की जांच तेज़ी से चल रही है, और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस किडनैपिंग में कोई और बड़ा षड्यंत्र छुपा है?
बड़ा सवाल: इश्क की कीमत क्या अपहरण है?
जब पढ़े-लिखे अफसर ही इस तरह के पारिवारिक विवादों में फंस जाएं, तो आम जनता किससे न्याय की उम्मीद करे? प्यार का फैसला क्या किसी पंचायत में होना चाहिए? या फिर कानून को हाथ में लेने वाले इन लोगों पर सख्त कार्रवाई होगी?
आप जुड़े रहिए न्यूज़ 9 नीमच] के साथ और अगर आपको यह खबर चौंकाने वाली लगी, तो कमेंट करें, अपनी राय दें और इस वीडियो को शेयर करें!