प्रतापगढ़।जिले के(सुबी )में ठाकुरजी की भव्य बिंदोली, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
सुबी में आज ठाकुरजी की बिंदोली बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ निकाली गई। बिंदोली में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा, जो पूरे हर्षोल्लास के साथ भगवान के जयकारे लगाते हुए नाच-गाने और डीजे की धुनों पर झूमता नजर आया। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी की भव्य झांकी के दर्शन किए और जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
बिंदोली का माहौल भक्तिमय और आनंदमय रहा। पूरे नगर में उल्लास का वातावरण था, और सड़कों पर भक्तगण श्रद्धा से झूमते-गाते हुए ठाकुरजी के रथ के साथ चल रहे थे।
कल ठाकुरजी की बारात तेलनखेड़ी जाएगी, जहां विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक आयोजन होंगे। भक्तों में इस दिव्य अवसर को लेकर भारी उत्साह है, और तेलनखेड़ी में भी भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।