मन्‍दसौर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन गुम मोबाईल” अभियान संचालित कर लाखो रूपये किमत के गुम मोबाईल फोन को खोज निकाला

मन्‍दसौर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन गुम मोबाईल” अभियान संचालित कर लाखो रूपये किमत के गुम मोबाईल फोन को खोज निकाला
Spread the love
  •  मन्‍दसौर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन गुम मोबाईल” अभियान संचालित कर लाखो रूपये किमत के गुम मोबाईल फोन को खोज निकाला
     आम नागरिको के कीमती गुम मोबाईल फोन सुपूर्द कर मन्‍दसौर पुलिस ने नागरिको को दिया नव वर्ष का उपहार
     17,20,000/- रूपये कीमत के कुल 97 मोबाईल फोन खोज कर किये गए सुपूर्द
     “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल के माध्‍यम से खोजे गये गुम मोबाईल फोन
     “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल के माध्‍यम से गुम मोबाईल को खोजने की प्रक्रीया से कराया गया आम जनता को अवगत।
    कार्य का विवरण:- वर्तमान परिवेश में आम जन द्वारा अपने महंगे एवं कीमती मोबाईल फोन स्वयं की लापरवाही अथवा अतिव्यस्तता या अन्य किसी कारण या भूलवश गुम हो जाते हैं । ऐसे प्रकरणों में पीड़ीत को आर्थिक हानी तो होती ही हैं साथ ही साथ उसके साथ सायबर अपराध घटीत होने का भी अंदेशा रहता हैं । इस प्रकार की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए श्री अभिषेक आनन्‍द, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मन्दसौर के निर्देशन में गुम मोबाईल फोन की पतारसी कर उनके वास्तविक स्वामित्व को हस्तांतरित करने हेतु विशेष मार्ग दर्शन एवं दिशा निर्देशन में “ऑपरेशन गुम मोबाईल” नामक विशेष अभियान संचालित कर टीम का गठन किया गया । वरीष्‍ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में सायबर सेल़ टीम के द्वारा गुम मोबाईल फोन के प्राप्त आवेदनों पर त्वरित रूप से कार्यवाही प्रारम्‍भ करते हुए तकनीकी विश्लेषण के आधार पर जानकारी एकत्रण प्रारम्भ किया गया । मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा लगभग तीन माह में संचालित विशेष अभियान के अंतर्गत 17,20,000/- कीमत के कुल 97 मोबाईल फोन दस्तयाब कर उनके वास्तविक स्वामीत्‍व को हस्तांतरित किये गए । “ऑपरेशन गुम मोबाईल” विशेष अभियान के दौरान मंदसौर पुलिस की सायबर टीम के द्वारा अपने विशेष प्रयासो एवं तकनीकी विश्‍लेष्‍ण के परिणामतः विगत तीन माह से अनवरत संचालित ऑपरेशन के तहत् गुम हुए कुल 96 मोबाईल फोन की पतारसी कर आज दिनांक 17.01.2025 को जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर श्री अभिषेक आनन्‍द पुलिस अधीक्षक मन्‍दसौर द्वारा उनके वास्तविक स्वामीत्‍व को सुर्पुद किये गये पीडि़त व्‍यक्ति को उनके गुम हुये महंगे मोबाईल पुन: प्राप्‍त होने मोबाईल स्‍वामियों को मिली खुशी से मंदसौर पुलिस के विशेष अभियान “ऑपरेशन गुम मोबाईल” का संचालन सफल हुआ ।
    मोबाईल वितरण के उक्‍त आयेाजन के साथ ही पुलिस अधीक्षक एवं अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा आम नागरिको को सायबर अपराध विशेषकर सायबर फ्राड के संबंध में जानकारी प्रदाय कर सायबर फ्राड से बचने हेतु जागरूक होने एवं उनसे बचाव हेतु विशेष सावधानियो बरती जाने हेतु अवगत कराते हुए आवश्‍यक सुझाव दिये गये ।
    नोट :- भारत सरकार द्वारा दूरसंचार, सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के सहयोग से आम नागरिको के लिये अपने गुम/चोरी हुए मोबाईल की शिकायत करने एवं मोबाईल की पतारसी हेतु “CEIR”(central equipment identity register) पोर्टल प्रारम्‍भ किया गया हैं जिसके माध्‍यम से आप स्‍वयं अपने गुम/चोरी मोबाईल फोन की शिकायत दर्ज कर अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं ।

मंदसौर पुलिस की अपील
मन्‍दसौर जिले की समस्‍त जनता एवं जन सामान्‍य से विशेष अपील की जाती हैं कि यदि आपको किसी स्‍थान से अज्ञात या लावारित मोबाईल फोन मिलता हैं तो अविलंब उसके स्‍वामित्‍व की जानकारी प्राप्‍त कर उसे सूचीत कर मोबाईल सुपूर्द करने का प्रयत्‍न करे अथवा नजदीकी पुलिस थाने, कन्‍ट्रोल रूम या सायबर सेल में जमा करा कर एक जिम्‍मेदार एवं सभ्‍य नागरिक होने का परिचय देवे ।
सराहनीय भूमिका निर्वाहन करने वाली पुलिस टीम – उक्त सम्‍पूर्ण कार्यवाही में सायबर सेल टीम सहा.उप.निरी. (एम.) आशिष शर्मा, प्र.आर. आशिष बैरागी, प्र.आर. मुजफ़फरउद्दीन , आर. मनीष बघेल, आर. गौरव सिंह सिकरवार, एवं आर. अमित पांचाल थाना कोतवाली, आर. मनीष थाना शामगढ़, आर. अनिल थाना भावगढ़ आर. चन्‍द्रपाल सिंह थाना अफजलपुर, आर. शाकीर पुलिस कन्‍ट्रोल रूम मंदसौर का विशेष सराहनीय एवं महती भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *