नपा और यातायात विभाग के समन्वय से शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्पीड ब्रेकर पर वाइट लाइन का कार्य हुआ प्रारंभ

Spread the love

नीमच। शहर में आए दिन छोटी मोटी सड़क दुर्घटना होती रहती हैं, जिसके मद्देनजर नगर पालिका परिषद के सहयोग से यातायात विभाग ने शहर में स्पीड ब्रेकर पर वाइट लाइन करने का अभियान चलाया है। बता दे कि सड़क सुरक्षा माह 2025 अतंर्गत यातायात पुलिस द्वारा जिले के प्रमुख मार्गो एवं चौराहो का भ्रमण कर रोड इंजीनियरिंग कार्यो की कार्ययोजना तैयार कर सडक सुरक्षा समिति बैठक के दौरान प्रस्तुत की गई, शहर के प्रमुख मार्गो पर स्पी्ड ब्रेकर क्षतिग्रस्त होने से वाहनो की दुर्घटनाओं की संभावना अत्यधिक रहती है, स्पीड ब्रेकर यदि दुर से दिखाई दे तो वाहन चालक वाहन को धीमा कर आगे बढता है जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना कम हो जाती है। वही शहर में हो रहे नपा द्वारा विकास कार्यों को भी लगातार गति दी जा रही हैं। शहर के मुख्य मार्गों सहित व्यस्ततम मार्गों के चौराहो पर स्पीड ब्रेकर पर वाइट लाइन की जा रही हैं, जिससे दूर से वाहन चालक अपने वाहन की गति कम कर देता है जिससे दुर्घटना की संभावना कम हो जाती हैं। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चौपडा एवं नगर पालिका के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो हेतु तैयार कार्ययोजना अनुसार चौपडा चौराहा से कलेक्टर चौराहा तक गोमाबाई रोड पर स्पीड ब्रेकर सुधारीकरण , रंगरोगन, एवं रोड मार्किंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है जिससे रोड एक्सीेडेंट में निश्चित ही कमी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *