पत्नी से प्रताड़ित पति ने की थी आत्महत्या, परिजनों व समाजजनों ने एसपी कार्यालय पहुंच की कार्यवाही की मांग, सौपा ज्ञापन
Spread the love
नीमच। दो दिन पूर्व पत्नी से प्रताड़ित होकर पति द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद गुरुवार को मृतक के परिजन के साथ समाजजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्नी के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की, मामला दो दिन पूर्व 7 जनवरी 2025 का है, जहाँ जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव धनेरिया में मंगल पिता कालूराम मारू ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वही मृतक के भाई व परिजनों के अनुसार मंगल की पत्नी रीना उसके मायके रह रही थी और वहा से उसे आए दिन परेशान कर रही थी, जिससे डिप्रेशन में आकर मंगल ने आत्महत्या कर ली थी जिसका बघाना पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर शव परीक्षण कर परिजनों को सौंप दिया था। जिसके बाद मृतक के परिजन समाज जन के साथ नारे बाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे, जहाँ पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देते हुए बताया की मंगल की पत्नी रीना ससुराल में रहकर परेशान कर रही थी और वही किसी अन्य युवक के साथ अवैध सम्बन्ध का भी आरोप लगाया, जिसके चलते काफ़ी परेशान होकर मंगल ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वही अब समाज जनो द्वारा उक्त मामले में जाँच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।