पत्रकार के साथ हुई घटना के बाद अवैध रेती के भंडारण पर खनिज विभाग की कार्यवाही, डुंगलावदा में देर शाम चली केकार्यवाही, अब तक 18 डंपर जप्त
Spread the love
नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के सख्त निर्देश पर खनिज विभाग ने पिछले 24 घन्टो में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध रेत के भंडारण को जप्त करने की कार्यवाही की हैं। बता दे कि बीते दिनों एक रेत माफिया ने पत्रकार को कवरेज करने से रोका व धमकी दी थी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने उक्त मामले को गम्भीरता से लिया। जिसके बाद कलेक्टर के द्वारा खनिज विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, जिसके बाद खनिज विभाग की टीम ने शहर में हो रहे अवैध रेती के भंडारण पर कार्यवाही करते हुए जप्त किया। वही बुधवार को देर शाम तक खनिज विभाग की टीम ने डुंगलावदा में भी अवैध रेती के भंडारण पर जप्त करने की कार्यवाही की, वही खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी। उक्त अवैध रेती के भंडारण में राहुल गुर्जर नामक युवक का नाम भी सामने आ रहा हैं। सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी निकल कर आ रही हैं कि राहुल का कनेक्शन बंशी गुर्जर से बताया जा रहा हैं। जिला खनिज अधिकारी आरिफ खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध रेती के भंडारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। अब तक विभाग द्वारा 18 रेती के डंपर जप्त कर कार्यवाही की गई और आगे की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।