रेल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नीमच रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक कर रेल सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
Spread the love
नीमच। जीआरपी थाना नीमच द्वारा पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर संतोष कोरी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा पाठक व उप पुलिस अधीक्षक आर के सिंह के निर्देशन में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी रेलवे प्लेटफार्म व जीआरपी थाना नीमच पर, थाना प्रभारी सउनि कन्हैयालाल भाटी व आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज श्री बाबूलाल डागौर मय जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ द्वारा यात्रियों एवं रेल सुरक्षा सप्ताह का मनाया गया जिसके मद्देनजर यात्रियों को यात्रा दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे मे जानकारी दी गई । रेलवे स्टेशन पर बच्चों , वृद्धजनों, महिलाओं के लिए स्पेशल अभियान चलाकर जानकारी दी गई, इस अभियान दौरान मेडिकल कैंप का आयोजन कर रेलवे स्टाफ व यात्रियों का मेडिकल चेकअप कराया गया। रेलवे सुरक्षा सप्ताह का आयोजन सफल रहा।