इंसुलेशन ब्रिक्स की आड़ में डोडाचूरा तस्करी, 6 क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त

Spread the love

इंसुलेशन ब्रिक्स की आड़ में डोडाचूरा तस्करी, 6 क्विंटल से अधिक अवैध मादक पदार्थ जब्त
सोनू भारद्वाज
चित्तौड़गढ़, 01 फरवरी। बेगू थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 क्विंटल से अधिक अवैध डोडाचूरा से भरा ट्रक जब्त किया है। तस्कर इसे इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) की आड़ में छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस की मुस्तैदी से ट्रक को पकड़ लिया गया, हालांकि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गया।

पुलिस की सतर्कता से तस्करी नाकाम

जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में, एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह हिंगड़ और वृत्ताधिकारी बेगू अजल सिंह के निर्देशन में शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि को थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विशेष अभियान चलाया।

गश्त के दौरान, एएसआई रामदयाल और उनकी टीम ने आवलहेड़ा चौराहे पर सिंगोली की ओर से आ रहे 12-चक्का ट्रक को रुकने का संकेत दिया। लेकिन चालक ने ट्रक को तेज गति से भगाते हुए कोटा फोरलेन की ओर मोड़ लिया। शक होने पर पुलिस टीम ने ट्रक का पीछा किया और गोरला क्षेत्र में हाईवे पर उसे रोक लिया।

चालक फरार, 627 किलो डोडाचूरा बरामद

पुलिस के घेराबंदी करने पर ट्रक चालक वाहन को अचानक रोककर अंधेरे में जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने खेतों और जंगल में काफी तलाश की, लेकिन चालक फरार हो गया। इसके बाद, जब ट्रक की जांच की गई तो उसमें इंसुलेशन ब्रिक्स (ईंट) के 1300 कार्टन भरे हुए थे। इन कार्टनों के बीच 30 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे छिपाए गए थे, जिनमें कुल 627.480 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा पाया गया।

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक, अवैध डोडाचूरा और ईंटों को जब्त कर लिया। इस संबंध में थाना बेगूं में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

सख्त कार्रवाई जारी रहेगी

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस आमजन से भी अपील कर रही है कि अगर उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *