सीतामऊ पुलिस थाना तथा राजस्व विभाग की अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही
सीतामऊ पुलिस , राजस्व विभाग तथा नगर परिषद की टीम ने मिलकर सीतामऊ शहर से लगभग 100 से अधिक अवैध अतिक्रमण को हटाया
सीतामऊ नगर की सड़क किनारो एवं चौराहो पर अतिक्रमणधारियो द्वारा अवैध अतिक्रमण कर स्थान अतिक्रमण से घिरे हुए है जिस कारण नगर मे आये दिन दुर्घटनाएँ तथा ट्रैफिक जाम की समस्या से आमजन मानस को काफी परेशानी होती है । उक्त अतिक्रमण के सम्बन्ध मे श्रीमति कलेक्टर महोदया मन्दसौर तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मन्दसौर के निर्देशानुसार सीतामऊ नगर मे लगातार दो दिन तक सीतामऊ पुलिस , राजस्व विभाग तथा नगर परिषद की टीम ने मिलकर सीतामऊ नगर से लगभग 100 से अधिक स्थानो पर अतिक्रमणकारियो के विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया । अतिक्रमण की इस कार्यवाही के बाद नगर स्वच्छ तथा साफ दिखकर ट्रैफिक जाम की स्थिती से भी लोगो को राहत मिली है । आगे भी इस प्रकार की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहेगी ।