बूढा में स्वामित्व योजना के अंतर्गत स्वामित्व कार्ड वितरण व लाभार्थियों से लाइव संवाद कार्यक्रम सम्पन्न

Spread the love

बूढा में स्वामित्व योजना के अंतर्गत स्वामित्व कार्ड वितरण व लाभार्थियों से लाइव संवाद कार्यक्रम सम्पन्न*

पारस राठौर

 

बादपुर /बूढा — स्वामित्व योजना अंतर्गत मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देशभर में लगभग हजारों गाँवों मे लाखो स्वामित्व कार्ड वितरण योजना के लाभार्थी हितग्राहियों को कार्ड वितरण किया गया इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण व लाभार्थियों को योजना अंतर्गत स्वामित्व कार्ड वितरण मल्हारगढ़ तहसील की बड़ी व स्वच्छ पंचायतो मे शुमार ग्राम पंचायत बूढा मे किया गया।

जिसमें हितग्राही माणकलाल टेलर, बाबूलाल सूर्यवंशी, रऊफ खान पठान,शहजाद खान व अन्य करीब 50 से ज्यादा पात्र ग्रामीण पुरुष व महिला लाभार्थियों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत कार्ड वितरण किये गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती ज्योति बाला संजय रतनावत,ग्राम पंचायत सरपंच महोदय श्रीमती विष्णु कुँवर राजेश पाटीदार,जनपद सदस्य सत्यनारायण पाटीदार,रहे

वही ग्रामीणजनो व शासन के अधिकारियो मे रामलाल परिहार पी सी ओ,विष्णुलाल पाटीदार सचिव, मूलचंद पाटीदार पटवारी, अरविन्द जैन मोहित शर्मा,राकेश गुप्ता सहायक सचिव, पियूष पाटीदार गोपाल दास बैरागी, गोपी जैन,माणक लाल,रईस मंसूरी, दीपक पाटीदार सहित कई महिला हितग्राही, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्त्ता सहित कई ग्रामवासी, व लाभार्थी कार्यक्रम मे उपस्थित थे वही कार्ड वितरण कार्यक्रम का संचालन वार्ड क्रमांक 2 के पंच प्रतिनिधि सुनील राठौर आभार सरपंच प्रतिनिधि राजेश पाटीदार द्वारा माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *