नीमच जिले के जावद क्षेत्र में लोकायुक्त पुलिस ने एक लाइनमैन को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ग्राम बसेड़ी भाटी निवासी दोलतसिंह पंवार की शिकायत पर की गई थी। दोलतसिंह ने बताया कि उनके खेत में एक मोटर पड़ी हुई थी, जिसे जावद क्षेत्र के विद्युत ग्रिड मोरवन पर तैनात लाइनमैन सुनील कटारिया ने जप्त कर लिया था। जब दोलतसिंह ने मोटर को वापस पाने के लिए संपर्क किया, तो लाइनमैन ने ₹7,500 की रिश्वत मांगी।
दोलतसिंह ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की और टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मोरवन विद्युत ग्रिड पर दबिश दी। वहां लाइनमैन को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी से यह स्पष्ट होता है कि लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर बनाए हुए है और रिश्वतखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।