मंदसौर।रोड मार्किंग रोड , रोड साइन बोर्ड का कार्य*
सड़क सुरक्षा माह के दौरान कलेक्टर महोदया सुश्री अदिति गर्ग, पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के सानिध्य में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर (लोक निर्माण विभाग) श्री आदित्य सोनी द्वारा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले जिले के समस्त मार्गो पर रोड साइन बोर्ड तथा रोड मार्किंग का कार्य करवाया जा रहा है जिससे राहगीरों को दृश्यता से संबंधित कठिनाइयां ना आ पाए ।
रात्रि काल में रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है ताकि राहगीरों को मार्ग डायवर्सन की समस्या ना आए ।
प्रभारी थाना यातायात श्री मनोज सोलंकी तथा ट्रैफिक सूबेदार शैलेंद्र सिंह चौहान द्वारा शहर के बीपीएल चौराहा, पीजी कॉलेज, नाहटा चौराहा, श्रीकोल्ड चौराहा पर रात्रि में लोक निर्माण स्टाफ के साथ में रहकर कार्य कराया गया ।