मंदसौर पुलिस थाना शहर कोतवाली पुलिस द्वारा अपह्त की गई बालिका का पता लगाया जाकर आरोपी को किया गिरफ्तार।
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा इस आशय के निर्देश, प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों को दिए गए की बालिकाओं पर घटित होने वाले अपराधों में संवेदनशीलता बरतते हुए तत्काल वैधानिक कार्यवाही की जावे।उक्त निर्देशों के पालन में थाना सिटी कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अभिषेक आनंद के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में दिनांक 08-01-2025 को अभिनंदन क्षेत्र से अपहरण की गई बालिका का पता लगाने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09-01-2025 को फरियादी निवासी अभिनंदन नगर ने थाने पर आकर प्रथम सूचना लेख करवाई की उसकी नाबालिक बालिका उम्र 15 साल को कोई अज्ञात बदमाश दिनांक 08-01-2025 की रात्री में बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है ।उक्त सूचना पर वैधानिक कार्यवाही करते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 17/2025 धारा 137 बीएनएस की प्रथम सूचना लेख कर तकनीकी जानकारी साइबर सेल से प्राप्त की गई तथा बालिका के निवास के पड़ोसियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। बालिका के विद्यालय जहां वह पढ़ने जाती थी वहां भी जानकारी प्राप्त की जाकर साक्ष्य संकलित किए गए एवं प्राप्त जानकारी के आधार पर पृथक पृथक पुलिस टीम गरोठ, उज्जैन, रतलाम एवं इंदौर की ओर लगातार रवाना की जाकर बालिका का पता लगाने के प्रयास किए गए।अंततः दिनांक 19-01-2025 को शहर कोतवाली मंदसौर पुलिस द्वारा नाबालिक बालिका को मांगलिया इंदौर क्षेत्र से पता लगाने एवं आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की । उक्त अपराध में बालिका के कथनों के आधार पर पाक्सो एक्ट की एवं बलात्कार से संबंधित सुसंगत धाराओं को बढाया गया है। प्रकरण में मेडिकल परीक्षण एवं अन्य वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।
पुलिस टीम:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि उषा बारिया, प्रआर 639 आशीष बैरागी, प्रआर 139 मनोहर मसानिया, आर 714 नीरज सिह, आर 463 हरिश राठौर, आर 236 भानु प्रताप, आर 109 हरिओम मालवीय की सराहनीय भूमिका रही।