डोडाचुरा तस्करी मामले मे तीन साल से फरार अपराधी सावरियाजी से गिरफ्तार।*

Spread the love

*डोडाचुरा तस्करी मामले मे तीन साल से फरार अपराधी सावरियाजी से गिरफ्तार।*

चित्तौड़गढ़, 25 जनवरी। पुलिस थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चित्तौैडगढ की विशेष टीम ने वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही करते हुए तीन साल पुराने बेगूं थाने द्वारा 420 किलो अवैध डोडाचूरा जब्ती के मामले में फरार आरोपी को सांवलियाजी से गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशानुसार नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मुलन के लिये अवैध मादक पदार्थाे की धरपकड एवं मादक पदार्थाे के प्रकरणो मे वांछित अपराधियो, स्थाई वारण्टीयो, उदघोषित, एवं ईनामी अपराधियो की धरपकड़ हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है। इसी क्रम में एएसपी सरीता सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्री लाल राव के मार्गदर्शन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा रामसुमेर पु.नि. के निर्देश पर एएसआई सूरज कुमार, साईबर सैल के हैड कानि. राजकुमार, कानि. देवेन्द्र, राकेश, विजय सिंह व विरेन्द्र द्वारा आसूचना संकलन की गई एवम् मौतबिरान से लगातार सम्पर्क बेंगू के वर्ष 2022 के एनडीपीएस के मामले मे वांछित आरोपी मध्यप्रदेश के नीमच जिले के फलासिया सिंगोली निवासी अशोक कुमार पुत्र चुन्नी लाल धाकड को सावरियाजी में दर्शन करने आने की सूचना पर सांवलिया जी पहुंच डिटेन कर साथ ले रवाना हो चंदेरिया पहुच अनुसंधान अधिकारी थानाधिकारी पुलिस थाना चंदेरिया को सिपुर्द किया गया। अभियूक्त से अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *