लखनऊ: बेटा गिरफ्तार, बाप फरार… दोनों ने मिलकर मचाया कत्लेआम? चार बहनों और मां की हत्‍या में नया खुलासा

Spread the love

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया. आरोप है कि 24 वर्षीय बेटे ने ही अपनी मां और 4 बहनों को मौत के घाट उतार दिया. पिता पर भी शक है. घटना के बाद से वो फरार है. वहीं, बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर, हाथ की नस काटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. मृतकों के गले और कलाई पर मिले चोट के निशान काफी कुछ बयां कर रहे हैं.

आपको बता दें कि घटना लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र स्थित होटल शरणजीत की है. यहां आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र निवासी अरशद अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9), अल्शिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18) के साथ रुका था. बीती रात इसी होटल के कमरे में अरशद ने पांचों की हत्या कर दी. बुधवार की सुबह जब पुलिस को सूचना मिली तो टीम आनन-फानन मौके पर पहुंची. हैरत की बात ये रही कि इस दौरान आरोपी अरशद वहीं मौजूद था, जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, होटल के कमरे में 5 लाशें देखकर लोगों की रूह कांप गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *