बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह अपनी बेबाकी और विवादस्पद बयान के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (केआरके) को लेकर एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि वो और हनी सिंह ने मिलकर दुबई में केआरके से बदला लिया था. दोनों ने मिलकर केआरके के बालों को खींचा था. मीका ने आगे कपिल शर्मा और केआरके के बीच मुंबई में हुए झगड़े के बारे में भी बताया. उनकी बातें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुई थीं. अब, इन सभी बातों पर केआरके ने अपना जवाब दिया है.
केआरके ने दिया मीका सिंह की बातों का जवाब
केआरके ने हाल ही में अपने यू-ट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने अपने साथ हुए उन सभी विवादों पर चुप्पी तोड़ी जिसका जिक्र मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में किया था. केआरके ने मीका सिंह को अपनी बातों में ‘अनपढ़’, ‘गवार’, ‘गधा’ और एक ‘लुक्खा’ सिंगर कहा. वो कहते हैं, ‘मीका सिंह ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि ये मुझे दुबई में मिले थे, मेरे साथ बहुत बदतमीजी की थी और अगले दिन वो मुझे कहते कि उन्हें याद नहीं पिछली रात क्या हुआ था.’
सम्बंधित ख़बरें